👁️ 10 Views
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार डेस्क से।
- भारत चीन(india-china) के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना(indian Airforce) की बढ़ेगी ताक़त।
- रिपोर्ट के मुताबिक़ 27 जुलाई को पहुँचेंगा पहला रफाल विमान।
- भारतीय वायुसेना (indian Airforce) की तरफ से तारीख़ का एलान होगा जल्द।
- बताया जा रहा है कि 36 रफाल में से 6 फाइटर की पहली खेप जुलाई में पहुँचेगी।
- रफाल की पहला स्क्वाडरन अंबाला और दूसरा हाशिमारा में स्थापित होगा।
- पाकिस्तान और चीन सीमा तक कि भी ख़तरे को पलक झपकते ही निपट सकेगा रफाल।
- दुनिया की सबसे ख़तरनाक हवा से हवा में मार करने वाली BVR मिटिओर मिसाइल से लैस है ।
- जून के पहले हफ्ते में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के सशस्त्र बल के मंत्री फ्लोरेंस के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।
- फ़्रांस ने कोरोना के बावजूद फाइटरो की डिलीवरी को तयशुदा समय में ही करने का आश्वासन दिया था।