क्या बिहार को आगे बढ़ने के लिए अब भी पलायन ही एकमात्र रास्ता है? इसी सवाल को केंद्र में रखते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार (LIB) अभियान 18 जनवरी 2026 को हैदराबाद के T-Hub में बिहार विकास शिखर सम्मेलन 2026 आयोजित करने जा रहा है। बेंगलुरु में बिहार @ 2047 विज़न कॉन्क्लेव की बड़ी सफलता के बाद यह आयोजन बिहार के भविष्य को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संवाद को और तेज़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पूरा प्रैस कांफ्रेंस सुनेंः
लेट्स इंस्पायर बिहार: विचार से जन आंदोलन तक
लेट्स इंस्पायर बिहार की स्थापना 22 मार्च 2021 को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव (2003 बैच), पुलिस महानिरीक्षक, बिहार द्वारा की गई थी। अभियान का स्पष्ट लक्ष्य है — विकसित भारत के भीतर एक ऐसा विकसित बिहार, जहाँ किसी भी नागरिक को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य के लिए राज्य छोड़ने की मजबूरी न हो।
यह पहल शिक्षा, समानता और उद्यमिता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है और जाति, धर्म, लिंग या विचारधारा से परे बिहार की सभ्यतागत और बौद्धिक विरासत से प्रेरणा लेती है।
तीन लाख से अधिक नागरिकों की भागीदारी
कुछ ही वर्षों में लेट्स इंस्पायर बिहार एक क्षेत्रीय पहल से आगे बढ़कर एक राष्ट्रीय जन आंदोलन बन चुका है। वर्तमान में इससे देश और विदेश के 3,00,000 से अधिक नागरिक जुड़े हुए हैं, जिनमें 20,000 से अधिक उद्यमी और वरिष्ठ कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
विभिन्न राज्यों और देशों में सक्रिय इसके चैप्टर बिहार के लिए एक स्थायी विकास पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
बेंगलुरु कॉन्क्लेव से मिला आत्मविश्वास
हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित बिहार @ 2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीज़न–3) अभियान के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। इसमें 1,200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें लगभग 900 उद्यमी, उद्योग जगत के नेता, आईटी प्रोफेशनल्स, स्टार्ट-अप संस्थापक और शिक्षाविद शामिल थे।
इस कॉन्क्लेव में बिहार के दीर्घकालिक विकास रोडमैप पर गहन चर्चा हुई और बिहार @ 2047 विज़न डॉक्यूमेंट को और अधिक व्यावहारिक रूप दिया गया।
हैदराबाद में क्यों खास है यह शिखर सम्मेलन
हैदराबाद देश के सबसे बड़े स्टार्ट-अप और नवाचार केंद्रों में से एक है। ऐसे में T-Hub में आयोजित होने वाला बिहार विकास शिखर सम्मेलन 2026 दक्षिण भारत के निवेशकों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को बिहार के अवसरों से जोड़ने का एक रणनीतिक मंच बनेगा।
इस सम्मेलन का फोकस अंतर-क्षेत्रीय सहयोग, निवेश संभावनाओं और उद्यम स्थापना को प्रोत्साहित करने पर रहेगा।
प्रमुख अतिथियों की प्रस्तावित मौजूदगी
इस शिखर सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं की उपस्थिति प्रस्तावित है। इनमें माननीय सांसद श्री एटाला राजेंद्र, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव, विधायक श्री मिथिलेश तिवारी, श्री राजीव रंजन सिंह, श्री रत्नेश कुमार कुशवाहा, मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, श्री शमाएल अहमद, श्री अखिलेश सिंह और श्री सोनू शर्मा शामिल हैं।
यह विविध उपस्थिति अभियान के समावेशी और संवादात्मक स्वरूप को दर्शाती है।
पलायन रोकने की रणनीति पर सीधा फोकस
लेट्स इंस्पायर बिहार के अनुसार, उद्यमिता-आधारित विकास ही बिहार से हो रहे पलायन को रोकने की सबसे प्रभावी कुंजी है। शिखर सम्मेलन में स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई, कौशल विकास और नवाचार आधारित रोजगार सृजन पर व्यावहारिक चर्चा होगी।
दिल्ली में होगा राष्ट्रीय स्तर का अगला पड़ाव
हैदराबाद सम्मेलन के बाद 22 फरवरी 2026 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बिहार विकास शिखर सम्मेलन 2026 का राष्ट्रीय संस्करण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह आयोजन नीति, नागरिक सहभागिता और संस्थागत सहयोग को एक साझा मंच पर लाएगा।
प्रेस मीट और अभियान का संदेश
हैदराबाद में आयोजित प्रेस मीट का नेतृत्व श्री विकास वैभव, आईपीएस ने किया। इस दौरान डॉ. सरोज कुमार, श्री राजीव रंजन कुमार, श्री आलोक कुमार झा, सुश्री बिनिता झा, श्री मोहन झा, श्री यश उपाध्याय, श्री रोहित राज और सोशल मीडिया समन्वयक श्री आशीष रंजन भी उपस्थित रहे।
लेट्स इंस्पायर बिहार का स्पष्ट संदेश है कि विकसित भारत @ 2047 का सपना तभी साकार होगा जब बिहार का समग्र और सम्मानजनक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।







