नोएडा पुलिस के ह्त्थे बातों बातों में गहने गायब करने वाले गिरोह चढ़ा है। पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में घूम- फिर कर महिलाओं को बहला फुसला कर झांसे में लेकर उनसे आभूषण लेकर चंपत हो जाते थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विजय कुमा, मिथुन, निराज खान, अरबाज और माहिर के रूप में हुई है।
नोएडा पुलिस ने खोला राज
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 02 लॉकेट ओम पीली धातु , 04 जोडी बाली (कुण्डल) पीली धातु , 02 चैन पीली धातु, 04 अंगूठी पीली धातु, 01 मंगलसूत्र काली माला सहित पीली धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 चेन सफेद धातु, 02 अंगूठी नग वाली सफेद धातु, 02 अंगूठी सफेद धातु, 03 कटर व प्लास्टिक की एक छोटी व एक बडी प्लास्टिक की डिब्बी में सफेद रंग का ठोस पदार्थ, एक रबड का काला सांप व 02 फोटो फ्रेम श्री हनुमानजी व काली माता जी, कुल 5850 रुपये व 04 अदद मोबाइल व मारुति सेलेरियो कार बरामद की गयी है।
अभियुक्तों द्वारा गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एनसीआर में घूम-घूमकर राह चलती अकेली महिला को देखकर उसे रोक कर हनुमान व काली माता के भक्त बताकर उनकी समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर व उनसे बुरा साया उतारने व उनका खराब समय सही करने का आस्वासन देकर महिलाओं को अपनी बातों में लेकर फसाकर पेड़ के पत्ते पर सोडियम रखकर थूक कर/पानी डालकर उसमे आग लगा देते है जिसे ये लोग हम बाबा का चिराग बताते है।
महिलाओ को इन पर विश्वास हो जाता है और कुछ और पीड़ित जो इनके ही गैंग के सदस्य होते है अपना समाधान टारगेट के सामने कराकर बाबा का धन्यवाद करते है। तब ये लोग महिला को पूर्ण विश्वास में लेकर पीडिता को बताते है की ये जो गहने तुमनें पहने हुए है वही तुम्हारी हर समस्या का कारण है फिर इनके द्वारा स्वयं महिला से आभूषण उतरवा कर ले लेते हैं और महिला के हाथ पर एक पत्ता रख कर उसे बिना पीछे देखे 21 कदम आगे जाकर यह पत्ता रख कर आने को बोलते है। फिर मौके का फायदा उठाकर यह लोग गहने लेकर भाग जाते है।
यह भी पढ़ें
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
- crime story: बाप रे बाप इतनी डिग्रीयां हासिल करने वाला डकैत!