व्हाट्स एप्प (Whatsapp) में जल्द ही 5 ऐसे फीचर जुड़ने वाले हैं, जिससे इस मैसेजिंग एप्प पर चैटिंग का अनुभव और मजेदार हो जाएगा। इस मैसेजिंग एप्प का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा लोग करते हैं। कई शानदार फीचर से लैस इस मैसेजिंग एप्प में अभी भी कई फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर जल्द ही स्टेबल वर्जन का हिस्सा बन जाएंगे। आइए जानें क्या होंगे ये 5 नए फीचर।
व्हाट्स एप्प चलेगा यूजर नेम से
अभी चैटिंग शुूरू करने के लिए व्हाट्स एप्प यूजर को अपना नंबर शेयर करना पड़ता है। आने वाले समय में इसकी जगह यूजरनेम का इस्तेमाल होगा। आपको यूजरनेम सेट करने का मौका दिया जाएगा। यूजरनेम सेट करने के बाद आप चैट कर सकेंगे। इस फीचर से जुड़ी कुछ चीजें वेब वर्जन में मिले हैं। एपल एयरड्राप की तर्ज पर यह मैसेजिंग एप्प भी ऑफलाइन फाइल शेयरिंग विकल्प देने वाला है।
ऑफलाइन फाइल शेयरिंग विकल्प का बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर का नाम नियरबाइ शेयर सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसके जरिए बड़ी फाइल फटाफट शेयर हो पाएंगी। इसके अलावा गूगल की लाइव ट्रांसलेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जल्द व्हाट्स एप्प पर चैट में भेजे गए मैसेज का अनुवाद करने का विकल्प देगा। इसके लिए मैसेज क्लाउड पर नहीं भेजे जाएंगे बल्कि ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग होगी।
मेटा एआई से जल्द ही फोटोज को एडिट करने का भी विकल्प उपलब्ध होगा। अभी चैटबॉट की शक्ल में इस जेनरेटिव एआई टूल से बात कर सकते हैं। यूजर्स को अपनी पसंद के हिसाब से थीम और कलर बदलने का विकल्प भी मिलने वाला है। बीटी वर्जन से संकेत मिले हैं कि यूजर्स को 5 नए कलर थीम में से अपने लिए चुनने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
- आपका बैंक खाता ‘OTP’ के बिना खाली हो सकता है: Albiriox नामक यह ट्रोजन आपके फोन में घुस चुका है!
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- साइबर पेट्रोलिंग और डिजिटल सतर्कता: अदृश्य दुश्मनों के खिलाफ हमारी नई सुरक्षा ढाल












