Gold on Akshaya tritiya-हिंदू धर्म के अनुसार एक ऐसी तिथि जिस दिन मांगलिक कार्यों को करना शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है। हिंदू दार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन किए गए कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया को सोना खरीदने की परंपरा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन सोना खरीदना क्यों जरूरी होता है, आइए जानते हैं।
Gold on Akshaya tritiya-मां लक्ष्मी को समर्पित है यह खास दिन
हिंदू धर्म का मान्यताओं के मुताबिक अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की जाती है। पूजा के दौरान हर कोई मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता है कि सुख, शांति, संपत्ति और समृद्धि का कभी क्षय ना हो। इस दिन पूरे समय अबूझ मुर्हूत रहता है। इसलिए इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
अक्षय तृतीया के दिन सोना, मकान, वाहन आदि खरीदने की परंपरा है। इस दिन सोने के गहनों की जमकर खरीदारी होती है। कई लोग इस दिन चांदी के गहने भी खरीदते हैं। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी दोनों की खरादारी शुभ है। पौराणिक कथा के मुताबिक समुन्द्र मंथन के समय सोना भी निकला था जिसे भगवान विष्णु ने धारण किया था। इसलिए सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।
सोना खरीदकर घर लाने पर मान्यता है कि साथ में मां लक्ष्मी भी आती हैं। इस दिन खरीदा गया सामान हमेशा साथ रहता है। हालांकि कुछ लोग चांदी भी खरीदते हैं। चांदी का संबंध शुक्र ग्रह और चंद्रमा से होता है। चांदी पहनने से लोगों के ये दोनों ग्रह मजबूत बनते हैं। चंद्रमा जहां मानसिक शांति के प्रदाता हैं वहीं शुक्र की वजह से भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ती होती है।
यह भी पढ़े-
- cyber attack से बचने के ये उपाय हैं जान लीजिए आप भी
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी