Salman khan-अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आखिरकार धर लिए गए। गुजरात के भुज से पकड़े गए शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। गुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से मुंबई पुलिस ने उन्हें दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है। इनसे पूछताछ में गैंगस्टरों के कई राजों का खुलासा हो रहा है।
Salman khan-फायरिंग की जिम्मेवारी लेने वाला सर्वर पुर्तगाल में
सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों से प्रारंभिक पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है। पता चला है कि इन्हें गैंग ने फायरिंग के लिए किराए पर बुलाया था। वारदात के समय विक्की गुप्ता गैंगस्टरों के संपर्क में था। गोली उसके साथी सागर पाल ने चलाई थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें कितने रुपये मिले थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंगस्टरों का कौन सा साथी उनके संपर्क में था।
जांच के दौरान यह भी पता लगा है कि वारदात की जिम्मेवारी लेने वाला आईपी एड्रेस कहीं और का था। गौरतलब है कि सलमान के घर फायरिंग के बाद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस फायरिंग की जिम्मेवारी ली थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि जिस आईपी एड्रेस से यह पोस्ट किया गया था वह पुर्तगाल में है। गौरतलब है कि अनमोल के अमरीका में होने की बात कही जाती रही है।
जांच में यह भी पता लगा है कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल उन्होंने सूरत की नदी में फेंक दी थी। इन्होने मुंबई में सलमा के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी। फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक थोड़ी दूर पर पुलिस को पहले ही मिल गई थी। बाइक कई बार बेची जा चुकी थी। इससे साफ पता लगता है सलमा के घर फायरिंग करे के लिए गहरी साजिश रची गई थी।
पढ़ने योग्य
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- साइबर पेट्रोलिंग और डिजिटल सतर्कता: अदृश्य दुश्मनों के खिलाफ हमारी नई सुरक्षा ढाल
- दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 नतीजे: किस वार्ड में कौन जीता, पूरी लिस्ट यहां देखें









