Salman khan-अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आखिरकार धर लिए गए। गुजरात के भुज से पकड़े गए शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। गुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से मुंबई पुलिस ने उन्हें दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है। इनसे पूछताछ में गैंगस्टरों के कई राजों का खुलासा हो रहा है।
Salman khan-फायरिंग की जिम्मेवारी लेने वाला सर्वर पुर्तगाल में
सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों से प्रारंभिक पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है। पता चला है कि इन्हें गैंग ने फायरिंग के लिए किराए पर बुलाया था। वारदात के समय विक्की गुप्ता गैंगस्टरों के संपर्क में था। गोली उसके साथी सागर पाल ने चलाई थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें कितने रुपये मिले थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंगस्टरों का कौन सा साथी उनके संपर्क में था।
जांच के दौरान यह भी पता लगा है कि वारदात की जिम्मेवारी लेने वाला आईपी एड्रेस कहीं और का था। गौरतलब है कि सलमान के घर फायरिंग के बाद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस फायरिंग की जिम्मेवारी ली थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि जिस आईपी एड्रेस से यह पोस्ट किया गया था वह पुर्तगाल में है। गौरतलब है कि अनमोल के अमरीका में होने की बात कही जाती रही है।
जांच में यह भी पता लगा है कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल उन्होंने सूरत की नदी में फेंक दी थी। इन्होने मुंबई में सलमा के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी। फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक थोड़ी दूर पर पुलिस को पहले ही मिल गई थी। बाइक कई बार बेची जा चुकी थी। इससे साफ पता लगता है सलमा के घर फायरिंग करे के लिए गहरी साजिश रची गई थी।
पढ़ने योग्य
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
[…] यह भी पढ़ें-सलमान के घर फायरिंग करने वाले मिले इन बातों का भी हुआ खुलासा https://indiavistar.com/salman-khan-when-the-people-who-fired-at-salmans-house-were-found-these-thin… […]