vitamin e capsule ke fayde-वैसे तो फल और सब्जियों से हमें सारे विटामिन मिल जाते हैं। ये विटामिन हमारे शरीर के चुस्त और दुरूस्त बनाने में मदद करते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर विटामिन ई की कमी होती है तो इसका कैप्सूल बड़े काम की चीज है। रोजाना विटामिन ई खाने से होने वाले लाभ कई हैं। आइए इस लेख में विटामिन ई कैप्सूल खाने के कुछ लाभ जानने की कोशिश करते हैं।
vitamin e capsule ke fayde Hindi
दिल की बीमारी का बड़ा कारण नसों में कोलेस्ट्राल का जमना है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और हाई ट्राईग्लिसराइड भी दिल की बीमारी का खतरा बढ़ाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार (https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31405672/) ओमेगा-3 सप्लीमेंट के साथ विटामिन ई लेने पर कोलेस्ट्राल, ट्राईग्लिसराइड और हाई बीपी का खतरा कम किया जा सकता है।
फैटी लीवर से परेशान लोग भी विटॉामिन ई का कैप्सूल खा सकते हैं। लेकिन यह फैटी लीवर नॉन अल्कोहलिक होना चाहिए। यह लिपिड प्रोफाइल कम करके लीवर को हेल्दी बनाने में मदद करता है। नियमित सेवन फैटी लीवर से छुटकारा दिला सकता है। विटामिन ई का सेवन पीरियडस के दौरान महिलाओं को होने वाली बीमारी से भी छुटकारा दिला सकता है।
बुढ़ापे के साथ साथ याददाशत कमजोर होने लगती है। कई बार अल्जाइमर या डिमेंशिया की बीमारी भी हो जाती है। विटामिन ई का सेवन इन बिमारियों का खतरा कम करता है। इसके अलावा स्किन डिशआर्डर, जोड़ो में दर्द आदि में भी विटामिन ई लाभदायक होता है। इसके अच्छे सोर्स बादाम, किवी, आम, टमाटर, सूरजमुखी के बीज, पालक और ब्रोकली आदि हैं।
पढ़ने योग्य
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
अस्वीकरण-सलाह सहित यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी चिकित्सीय प्रयोग से पहले उचित डाक्टर से सलाह लेना चाहिए। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। )