नोएडा पहुंचे योगी, ली अफसरों की क्लास, नोएडा में नए डीएम की तैनाती, देखें डांट वाला वीडियो

👁️ 590 Views
आलोक वर्मा

नोएडा, आलोक वर्मा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिन रात एक कर छोटी से छोटी बातों पर ध्यान दे रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे। हेली पैड पर उतरते ही योगी लगातार एक्शन में दिखे। कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों का जाएजा लेते समय योगी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। विशेषकर नोएडा के डीएम वीएन सिंह को उन्होंने आरोप प्रत्यारोप छोड़कर काम करने का निर्देश दिया। सीएण के इस फटकार के बाद डीएम ने तीन महीने की छुट्टी मांगी जिस पर उन्हें राजस्व परिषद् भेजा गया और 2007 बैच चे आईएएस अफसर सहास एल वाई को नोएडा का नया डीएम नियुक्त किया गया।

वह महाराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, मथुरा, जौनपुर, आज़मगढ़ और प्रयागराज के DM रह चुके हैं. छवि साफ-सुथरी है। वे राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं.

सीएम योगी ने यमुना एक्सप्रेस—वे प्राधिकरण कार्यालय के समीप गरीब व जरूरतमंदों को भोजन व राशन का वितरण कर उन्हें हर संभव मदद का आवश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रेटर नॉएडा स्थित शारदा हॉस्पिटल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा तथा उसपर संतोष व्यक्त किया।

योगी आदित्यनाथ ने आज गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंच कर जिले के आला अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव के उपाय और पलायन कर रहे मजदूरों के मुद्दे पर बैठक की। जीबीयू में हुई इस बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं गौतमबुद्ध नगर के नोडल अधिकारी डा रजनीश दुबे, कमिश्नर मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम, तीनों प्राधिकरण के सीईओ, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, सीएमओ डा अनुराग भार्गव सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। योगी ने नोएडा और आस पास के गांवों में भोजन, दूध, राशन आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस बैठक में भी सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखने को कहा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बाबत लोगों को जागरूक किया जाए।

देखें वीडियो-

पलायन पर काबू

सीएम योगी ने मजदूरों के पलायन के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र रणनीति बनाकर अमल में लाने का आदेश दिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो ऐसे उद्योगों को कार्यशील करने के लिए चिन्हित करें, जहां से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना नहीं है और वर्कर कैंपस में ही निवास करते हैं जैसे कि ईट भट्ठा के मजदूरों से सामुदायिक मेल मिलाप कम होता है। ऐसे उद्योगों के मालिकों से बात करके उन्हें बंद न करने की सलाह दें किन्तु सोशल डिस्टैन्सिंग का वह पूरा ख्याल रखें। ऐसे में मजदूरों का रोजगार भी चालू रहेगा और वे पलायन भी नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें की किसी भी कर्मचारी व मजदूर की सैलरी ना रोकी जाए। साथ ही ऐसे मजदूरों के मकान मालिकों से बात कर किराएदारों को राहत दिलाएं। संभव हो तो 1 महीने का किराया माफ करने को रजामंद करें। अगर यह संभव ना हो तो किराया भुगतान के लिए किरायेदारों को एक से दो महीने का अतिरिक्त समय दिलाने का विकल्प दें।

केजरीवाल सरकार पर हमला

योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल का नाम न लेते हुए दिल्ली सरकार की निंदा कि। दिल्ली सरकार द्वारा बिजली पानी के कनेक्शन काटा जाना निंदनीय है। ऐसे समय पर जब हमें एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए, तब दिल्ली सरकार द्वारा इन लोगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए। लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों को भोजन-पानी, दूध तथा अन्य जरुरी वस्तुएं नहीं मिलीं। जिस कारण भूखे लोग सड़कों पर उतरे। इतना ही नहीं बहुत सारे लोगों को मदद के नाम पर डीटीसी की बसों से बॉर्डर तक पहुँचाकर छोड़ दिया गया।

राहत का मिले लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार से दी जाने वाली सभी राहत योजनाओं का लाभ जन सामान्य को मिले। उन्होंने बैंकों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों का खाता है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके खाते में प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई रकम क्रेडिट हो। साथ ही जिन असहाय और जरूरमंद लोगों के खाते नहीं खुले हैं उनके खातें अतिशीघ्र खुलवाने का काम किया जाए।

सोशल मीडिया की निगरानी

अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साशेल मीडिया पर लॉकडाउन के तीन महीने तक जारी रखने की अफवाह को फैलाया गया। जिसके कारण ही अफरातफरी फैली। जिससे मजदूरों का पलायन शुरू हुआ। ऐसी अफवाहों को रोकने व कानूनी कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।

हर संभव मदद का आश्वासन

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हॉस्पिटल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यमुना एक्सप्रेस—वे प्राधिकरण कार्यालय के समीप गरीब व जरूरतमंदों को भोजन व राशन का वितरण कर लोगों से स्थिति की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का आवश्वासन भी दिया। इससे पूर्व नॉएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारियों की ओर से इक्यावन लाख रूपये का चेक माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया।

प्रदेश के निवासियों की मदद के लिए यूपी भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण

लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के निवासियों की समस्यायों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरिक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि दिल्ली या अन्य प्रदेशों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों के फोन कॉल्स को संजीदगी से लिया जाये तथा उनकी कठिनाईयों का हर सम्भव निराकरण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कॉलर को आश्वस्त किया जाये कि दिल्ली या जहां पर भी वह रह रहा है वहां से बाहर जाने में उसकी जान का खतरा है अतः उसके ठहरने, खाने, व उपचार की पूरी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। और उसकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं पर किया जायेगा।

महत्त्वपूर्ण नंबर

उन्होंने कहा कि प्रदेश के निवासियों के ठहरने के लिए यदि अतिरिक्त आवासीय परिसरों की आवश्यक्ता हो तो नॉएडा / ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरणों की मदद से चिन्हित कर उसकी व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों से कॉलर से अति विनम्रता से बात करने को कहा इससे पूर्व कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एवं ग्रेटर नॉएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि आज सायं तक करीब 3000 टेलीफोन कॉल प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक कॉल दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी कॉलर्स की समस्याओं का समुचित समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रभात कुमार सारंगी ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 x 7 कार्यरत है तथा संवेदनशील एवं कर्मठ कर्मचारियों की 8 – 8 घंटे की ड्यूटी लगायी गयी है तथा उनके स्वयं के द्वारा भी प्रत्येक कॉल की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 011-26110151, 26110778, 26111762, 26110052, 26110155 तथा व्हाट्सप्प नंबर 9313434088 है।

Latest Posts

Breaking News
दिल्ली में 100 करोड़ का हेरोइन बरामद देखें वीडियो | दिल्ली में पकड़ा गया खलिस्तानी आतंकी | 171 महिला खिलाड़ी, 18 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट: CISF की नई ताकत | CyberTech Global Tel Aviv 2026: “एशिया के साइबर कॉप” प्रो. त्रिवेणी सिंह क्यों हैं भारत की वैश्विक साइबर आवाज़ | दिल्ली में अपराध: 2023 से 2025 तक के आंकड़े क्या बताते हैं? | Swapna Shastra Tips: बुरे सपने (Nightmares) दे रहे हैं ये बड़े संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी | एक कॉल, एक डर, और जीवनभर की बचत दांव पर: वरिष्ठ नागरिक साइबर ठगों के सबसे आसान शिकार क्यों बन रहे हैं? | दिनदहाड़े हत्या से जंगलों तकः रचना यादव मर्डर केस में तह तक कैसे पहुंची पुलिस | Marriage in Dream: शुभ या अशुभ? सपने में बारात और शादी देखने का असली मतलब। | CISF वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन-2026: जब तटों की सुरक्षा साइकिल की रफ्तार से जुड़ेगी राष्ट्र से | ₹1,621 करोड़ का साइबर खेल: म्यूल अकाउंट्स से कैसे धुला गया पैसा | सपने में पैसे का लेन-देन देखना शुभ है या अशुभ? जानें 7 असली संकेत | Swapna Shastra |
22-01-2026