दिल्ली में कोरोना का कहर, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, केजरीवाल, एलजी भी होंगे शामिल

0
274

–दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस

— 32 हजार कोरोना मामले

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में राजधानी में कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हाई लेबल की बैठक बुलाई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।

इसके अलावा दिल्ली को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार की शाम पांच बजे एक और बैठक बुलाई है। कोरोना के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की यह दूसरी बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now