दिल्ली पुलिस का कैशलेस अवेयरनेस

👁️ 527 Views

cp-delhi dsc_0182-1

दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिनों से कैशलेस अवेयरनेस अभियान शुरू किया है। दक्षिणी दिल्ली के दो आडिटोरियम में आयोजित उस अवेयरनेस अभियान में शनिवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर भी शामिल हुए औऱ पुलिस की जमकर तारीफ की। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा, ज्वायंट कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक सहित सभी आला अधिकारियों के अलावा 250 पुलिस मित्र, 350 रेजीडेंट वेलफेयर के सदस्यों को और करीब 1200 पुलिसकर्मी शामिल हुए। खास बात ये कि कार्यक्रम में लोगों को कैशलेस के प्रति जागरूक करने की बात कही गई। पुलिसकर्मियों से एटीएम और बैंक में आने वाले लोगों को कैेशलेस के तरीके समझाने औऱ उसके प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया।

Latest Posts