एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत यात्रा करने वाले छात्रों का समूह पहुंचा एसएसबी

0
216

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत”  अभियान से प्रेरित सशस्त्र सीमा बल की सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित “शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा” पर जम्मू और कश्मीर से बैंगलोर और कोलकाता भ्रमण से वापस   दिल्ली पहुंचे छात्रो के समूह से एसएसबी महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा ने मुलाकात की I इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन युवा लड़कों ने शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा पर देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के अपने अद्भुत अनुभवों को साझा किया। राष्ट्रीय एकीकरण और राष्ट्र निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए,  महानिदेशक एसएसबी ने भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा का आयोजन एसएसबी की 13वीं वाहिनी दिग्निबल द्वारा आयोजित किया गया I इस अध्ययन दौरे में दो समूहों में कुल 56 छात्रों ने भाग लिया, जिसमे से अधिकांश की आयु वर्ग 13-20 के बीच है I 

एसएसबी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिससे युवा देश के विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहलुओं को जान सकें और राष्ट्र की विविधता में एकता के विचार को मजबूत कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now