रफीक खान
लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गत 25 अगस्त की रात्रि को मौजपुर के सैकडों वर्ष पुराने श्री 1008 भगवान श्री शान्तिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के चौथे सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और मंदिर से चोरी की गई चांदी का कलश भी बरामद किया है। पूर्व में दो आरोपित को गिरफ्तार कर भगवान पाश्र्वनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चोरी हुए अन्य सामान को बरामद किया जा चुका है।
पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया (देखे वीडियो-https://youtu.be/izoiPnUAJvAमौजपुर गांव के सैकडों वर्ष पुराने जैन मंदिर में अज्ञात चोरों मन्दिर में रखी पाश्र्वनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, 4 चांदी के छत्र , 3 मूर्ति पीतल ,पीतल का कलश, 5 महामंडल व दानपात्र जिसमें लगभग 30 हजार रूपये की राशि को भी चोरी कर ले गये थे। वही पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मामले में चोरी करने वाले गिरोह के आरोपित सुनील उर्फ़ अनिल बैरवा निवासी लुनियाका का बॉस पुलिस थाना मंडावर(दौसा) को गिरफ्तार कर वारदात के काम में चोरी की बाइक व चांदी का कलश बरामद किया है।