यूपी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज, देखिए लाइव रेड

0
518

बांदा, इंडिया विस्तार। यूपी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। देर रात अवैध खनन के खिलाफ बांदा में बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें 100 के करीब ओवरलोड ट्रक जब्त हुए। लोकसभा चुनाव निपटते ही प्रभारी डीएम संतोष बहादुर सिंह और एएसपी एलबीके पाल ने खुद निकलकर रात भर कार्रवाई की। उनके साथ मे आरटीओ और कई थानों की फोर्स मौजूद थी। रात भर खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है।

एसपी गणेश साहा के निर्देश पर देर रात अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 के करीब ओवरलोड ट्रक सीज किए गए, गाड़ियों से करोड़ों का जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। आधीरात 12 बजे से कार्रवाई शुरू होते ही खनन माफियाओं में अफरातफरी मच गई और ट्रक यहां वहां भाग खड़े हुए जिन्हें वायरलेस कर आगे के थानों में बैरियर लगा रुकवाया गया है। कार्रवाई के समय मौके पर एएसपी, प्रभारी डीएम/एडीएम, आरटीओ, खनिज विभाग समेत कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। बांदा में केन नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई बंद थी, लोकसभा चुनाव निपटते ही पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now