माओवादी के नाम पर चल रहा उगाही का धंधा 1 एसएसबी के शिकंजे में

0
795

सशस्त्र सीमा बल की 26वी वाहिनी रांची ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन में झारखंड के राहे क्षेत्र जिला रांची से माओवादी के नाम पर उगाही करने वाला गिरफ्तार किया I एमसीसी के नाम पर लेवी बसूल करने वाले एक गिरोह की सुचना के आधार पर 26वी वाहिनी एसएसबी ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बसहतु गांव की तलाशी के दौरान गिरोह के दिनेश प्रमाणिक नामक के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, उसके पास से बसूल किये गए 3,50,000 /- रुपये नगद के साथ धनराशि प्राप्ती की गई रसीद भी जब्त कीI

गिरफ्तार किये गए अपराधी के खिलाफ राहे थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 420, 120बी के तहत पहले से 03 मामले दर्ज है तथा 2016 में शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार भी हो चूका है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ एमसीसी के नाम पर पहले भी लेवी बसूल कर चूका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now