प्रवीर रंजन को दक्षिणी दिल्ली की कमान

0
1058

सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और उतर पूर्व में विशेष सेवा के लिए कठिन सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से     सम्मानित 1993 बैच के आईपीएश अधिकारी प्रवीर रंजन को दक्षिणी दिल्ली की कमान सौंपी गई है। वो बतौर ज्वायंट सीपी सादर्न रेंज को संभालेंगे। वो इसी इलाके के अतिरिक्त उपायुक्त और उपायुक्त भी रह चुके हैं। उनके नेतृ्त्व में कई उल्लेखनीय कार्य हुए थे। अभी तक वो ज्वायंट सीपी क्राइम का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके अलावा हाल ही में प्रोन्न्त हुए आरपी उपाध्याय को स्पेशल सीपी क्राइम बनाया गया है और दीपेन्द्र पाठक को स्पेशल सीपी ट्रैफिक।

प्रवीर रंजन इसके पहले पाडिचेरी आईजी औऱ सीबीआई में 7 साल डीआईजी भी रह चुके हैं। पांडिचेरी में उन्होंने पुलिस में सुधार के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस में सिपाही हवलदारों की भारी संख्या में चर्चित प्रोन्नति के मामले में भी उनकी अहम भूमिका रही है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now