दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई राज्यों और नक्सली संगठनों को हथियार देने वाले 1 लाख के ईनामी तस्कर रिछपाल सिंह को गिरफ्तार करने में कामय़ाबी हासिल कर ही ली। पिछले 1 साल से दिल्ली पुलिस रिछपाल को गिरफ्तार करने के फिराक में थी औऱ अब तक उसके 7 साथियों को गिरफ्तार कर 117 हथियार बरामद कर चुकी थी। आरोप है कि रिछपाल सिंह नक्सली संगठनों को हथगोले और हथियार सप्लाई करता था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक रिछपाल 30 सालों से गैरकानूनी हथियारों की तस्करी के धंधे में था। रिछपाल के सिंडिकेट को नेस्तनाबूद करने के लिए एसीपी पंकज सूद की देखरेख और इंस्पेक्टर अतर सिंह के नेतृत्व में सबइंस्पेक्टर प्रवीण राठी, सुरेन्द्र, संदीप और राकेश आदि की टीम बनाई गई थी। ये टीम मध्य प्रदेश के बुरहान पुर निवासी रिछपाल सिंह को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 पिस्टल और 14 कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक रिछपाल का नेटवर्क मध्य प्रदेश तेलांगना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक फैला हुआ था। पुलिस के मुताबिक वद तेलांगना में माओवादियों को हथियार देते हुए पकड़ा जा चुका है औऱ अभी भी नक्सलियों के विभिन्न गुटों को हथियार औऱ हथगोले सप्लाई करता था।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि हथियार बनाने का काम उसने अपने पूर्वजों से सीखा है। उसने बताया है कि वह महाराष्ट्र, आंध्र औऱ तेलांगना के माओवादियों के विभन्न् कैडर को हथगोले और हथियार देता था। जिन कैडरों को उसके पास से हथियार जाते थे उनमें सुधाकरन्ना, विनाना, मोहन्ना और प्रजा प्रमुख थे।