नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर ने दिल्ली के हाई प्रोफाईल डीसीपी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर दिल्ली में हड़कंप मचा दी है। इस इंस्पेक्चर ने मीडिया के सामने डीसीपी पर मारपीट का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ इन आरोपो पर नई दिल्ली डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है ये झूठे है, डीसीपी के मुताबिक परसो रात पांडिचेरी नंबर की एक गाड़ी सवार से इस्पेक्टर कर्मवीर ने बत्तमीजी की और अपने जुनियर स्टाफ दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट और बत्तमीजी की। इसपर इंस्पेक्टर ने पेश होकर डीसीपी और स्टाफ से माफ़ी भी मांग ली लेकिन जब उसे लगा कि उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन होगा क्योकि इसकी शिकायत ट्रैफिक विभाग में भी की गई है तो इसने ये झूठी कहानी बनाकर गलत आरोप लगा रहा है।