दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा चरस का तस्कर

0
838

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नेपाल से चरस की तस्करी के रैकेट का भांडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अनिल कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अनिल नेपाल से चरस लाकर दिल्ली एनसीआर में तस्करी किया करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 किलो से अधिक चरस बरामद किया जिसकी कीमत 40 लाख रूपये बताई जाती है।

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की पूर्वी और उतर पूर्वी दिल्ली में नशीली दवाओं की तस्करी हो रही है। इसका पता लगाने के लिए डीसीपी राम गोपाल नायक की देखरेख में एसीपी राजेश कुमार इंस्पेक्टर विनय त्यागी, एसआई हवा सिंह आदि की टीम बनाई गई। पुलिस की टीम को संगठित रूप से ड्रग तस्करी के बारे में पता लगा। पुलिस टीम को पता लगा कि अनिल कुमार नाम का शख्स अपनी सैंट्रो कार में दिलशाद गार्डन के रास्ते ड्रग की खेप लेकर आएगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और 17 नवंबर को एएसआई रमेश कुमार की सूचना पर अनिल कुमार को 4 किलो 185 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अनिल कुमार 37 साल का है और दिल्ली में नंद नगरी में रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि वो पिछले एक साल से नेपाल से नशीली दवाओं की खेप लाकर मानेसर में राजेश नाम के शख्स को सप्लाई कर रहा है। चरस की ये 5 वीं खेप थी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now