समाजवादी पार्टी के एक नेता का फर्जीवाडे़ का मामला सामने आया है. ताजा मामला है साऊथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार का जहां पुलिस ने समाजवादी पार्टी में यूथ विंग के नेश्नल जनरल सैकेट्री को फर्जीवाडे़ के आरोप में उसको एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस का मानना है कि पकड़े गए नेता ने फर्जी कंपनी बनाकर फ्लैट दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की रकम ऐंठी है और फिर अपनी रसूक दिखा कर उनको धमकाता था।
पुलिस की गिरफ्त मे हैं ये दो आरोपी विनोद यादव और सुनील नागर ।
देखें वीडियो–https://youtu.be/5sHgPuUBx4c
दिल्ली पुलिस ने फर्जीवाड़े में लिप्त समाजवादी पार्टी के इस नेता को उसके एक साथी के साथ तो गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अब तक लगभग 16 फर्जी मामलों लाखों की चीटिंग का भी खुलासा हुआ है, लेकिन पुलिस इनसे पूछताछ कर और जांच करके इनके जरिए किए गए अन्य फर्जीवाड़ों का पता लगाने की कोशिश भी करेगी ।