भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को रांची पुलिस की ओर से नक्सल क्षेत्र में रहने वाले 300 से ज्यादा बच्चों को मैच दिखाया गया।
-इसके लिए सभी बच्चों को लेकर रांची पुलिस स्टेडियम पहुंची और उन्हें स्टेडियम के अंदर बिठाया गया। बच्चे काफी उत्साहित थे। सभी बच्चे रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के थे, जिन्होंने कभी क्रिकेर्ट्स को नजदीक से देखे तक नहीं थे। लेकिन इनके सपनों को पूरा किया रांची पुलिस ने। इस मौके पर रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, हटिया एएसपी सुजाता वीणापानी, डीएसपी टीके झा समेत पुलिस के अन्य ऑफिसर्स भी मौजूद थे।