👁️ 24 Views
PIB Fact check ने ईमेल पर ईपैन कार्ड डाउनलोड करने की खबर को गलत बताया है। इस मेल में लोगों से e-PAN card डाउनलोड करने की बात कही जा रही थी। इस वायरल मैसेज में अक्सर एक लिंक या रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है।
पीआईबी फैक्ट चेक की पड़ताल (The Investigation)
भारत सरकार की आधिकारिक संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे की जाँच की है।
पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल पर स्पष्ट किया है कि:
✅ निष्कर्ष: यह दावा [झूठा/भ्रामक/फर्जी] है।
पीआईबी के अनुसार, [e-PAN CARD ] पूरी तरह से मनगढ़ंत है और सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना/भर्ती/लाभ शुरू नहीं की गई है।
इस तरह के फर्जी संदेशों को आगे न बढ़ाएं और अगर आपको कोई संदेश संदिग्ध लगे, तो तुरंत PIB Fact Check को भेजें।






