और पुलिस की क्यूआरटी गाड़ी बन गई एंबूलेंस

0
366

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस के बाहरी जिला स्थित नांगलोई थाने की क्यूआरटी गाड़ी ने दो गर्भवति महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में एंबूलेंस का काम किया। मई दिवस के दिन नामगलोई के क्यूआरटी वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को दो अलग अलग जगहों से गर्भवति महिलाओं के दर्द उठने की सूचना मिली।

एएसआई प्रमेद्र कुमार ने वैन चालक सोनू औऱ अपने साथ महिला सिपाही मंजीत को लेकर तत्काल पीडि़त महिला रीतू को मादीपुर नगर निगम की डिस्पेंसरी में दाखिल कराया। यह महिला रोहतक रोड पर काफी समय से किसी एंबूलेंस का इंतजाक कर रही थी। इसके बाद एक औऱ महिला को गर्भ का दर्रद होने की सूचना मिली। यह महिला बीना एंकलेव में घर के पास एंबूलेंस का इंतजार कर रही थी। प्रमेन्द्र अपने साथ महिला सिपाही मंजीत को लेकर उनके पास पहुंचे और महिला मूर्ति को पुष्पाजंलि स्थित महावीर अस्पताल पहुंचाया। इसके पहले भी प्रमेन्द्र तीन गर्भवति महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now