और ऐसे लिया सुरक्षा बलों ने आतंकियों से एक बार फिर बदला

0
745
शनिवार सुबह का वक्त सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस  और सेना की संयुक्त फोर्स दक्षिणी कश्मीर के त्राल इलाके में जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को घेर लेती है और करीब 2 घंटे की मुठभेड़ के बाद जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया जाता है.. वैसे तो सुरक्षाबलों के आपरेशन की फेहरिस्त में एक और एनकाउंटर था और इन तीनों के मारे जाने के बाद घाटी में मारे गए आतंकवादियों की तादात 107 पहुंच गई है.. लेकिन सीआरपीएफ यानि सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के लिए इस आपरेशन के खास मायने हैं.. क्योंकि सीआरपीएफ ने लिया है जैश ए मोहम्मद से बदला,आतंकवादियों को जवाब दिया है उन्ही के अंदाज में।
त्राल एनताउटर की तस्वीर
क्यों ये एनकाउंटर सीआरपीएफ के लिए है बदला 
दरसल पिछले दो महीनों में जितने एनकाउंटर हो रहे हैं उतने ही हमले सुरक्षाबलों पर हो रहे हैं..इन हमलों में एसएचओ समेत पांच पुलिसवालों की हत्या, डीएसपी की हत्या, सीआरपीएफ के आठ जवानों को घायल करने की घटना प्रमुख हैं.. इन तीनों में से दो घटना डीएसपी की हत्या और एसएचओ की हत्या को अंजाम देनेवाले आतंकवादियों को मार गिराया गया थे, तीसरी घटना के गुनाहगार बचे थे.. सुरक्षाबलों को अच्छी तरीके से पता था कि त्राल इलाके में ही इन हमलावरों का मूवमैंट है.. लिहाजा इसी इलाके की सीआरपीएफ यूनिट इनके पीछे लग गई, शनिवार को इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली
कौन लोग शामिल थे फोर्स पर हमले में 
जिन आतंकवादियों को घेरा गया था उसमें त्राल का ही रहनेवाला मुख्तियार अहमद शामिल था, इसी ने 13 जून को सीआरपीएफ फोर्स पर हमला किया था जिसमें 8 जवान घायल हो गए थे, इसके अलावा कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मूल के शख्स हसन भाई का नाम फोर्स पर हुए एक और हमले की वारदात में सामने आया था, वो भी मुख्तार के साथ घिर गया था..करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इन दोनों के साथ एक और आतंकवादी मारा गया.. और इस तरह फोर्स का बदला हुआ पूरा
क्या असर होगा इन आतंकवादियों के मारे जाने से..
दरसल त्राल हिजबुल का गढ़ है और लश्कर की गतिविधियां इस इलाके में दूसरे पायदान पर है..जहां तक जैश का सवाल है तो बहुत कम उसके संगठन के आतंकवादी इस इलाके में सक्रिय हैं और उनके मारे जाने से सुरक्षा बलों की पकड़ इस इलाके में और मजबूत होगी.. लेकिन इन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद जैश ने खुले तौर पर धमकी दी है.. यानि आनेवाले दिनों में सुरक्षाबलों को इस संगठन से और सतर्क रहने की जरूरत है..
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now