ई रेल टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान जारी कई जगह दबोचे गए

0
703

ई रेल टिकट का कालाबाजारी करने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल यानि आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में आरपीएफ ने लखनऊ, जौनपुर और बनारस में सैकड़़ों टिकट बरामद किए और कई लोगों को गिरफ्तार किया।

13 नवंबर को इंस्पेक्टर अशरफ सिद्दीकी की देखरेख में आरपीएफ लखनऊ की टीम ने राजकुमार टूर एंड ट्रैवल्स पर छापा मारकर कमल चौधरी, गौरव चौधरी औऱ हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार कर 38 तत्काल सामान्य टिकट, 39 काउंटर से खरीदे गए रेल टिकट बरामद किए तलाशी में इनके पास से करीब 1 लाख 28 हजार रूपये नकद भी बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि रेल टिकट के लिए वो फर्जी आईडी तक बनाते हैं।

इसी दिन इंस्पेक्टर नरेश कुमार की देखरेख में सबइंस्पेक्टर भास्कर सोनी के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने जौनपुर में  जायसवाल साइबर कैफे पर छापा मारकर विकास जायसवाल नामक शख्स को गिरफ्तार किया और 3 तत्काल ई टिकट और 4 ऐसे ईटिकट बरामद किए जो फर्जी आईडी से लिए गए थे। इसी तरह सबइंस्पेक्टर बहादुर यादव की देखरेख में आरपीएफ मंडुआडीह की टीम ने 5 अवैध रेलवे टिकट के साथ ओम कुमार यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + sixteen =