नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से दोषियों को माफ करने की बात कही है। जयसिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि वह उनसे (निर्भया की मां) सोनिया गांधी का उदाहरण लेने का अनुरोध करती हैं। सोनिया ने नलिनी (राजीव गांधी की हत्या की दोषी) को माफ कर कहा था कि वह उसके लिए फांसी की सजा नहीं चाहती हैं। जयसिंह ने उनसे कहा कि वह उनके साथ हैं लेकिन फांसी की सजा के खिलाफ हैं। जिसके बाद आशा देवी ने इस बारे में कहा, ‘इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं उन्हें यह सुझाव देने वालीं। पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी की सजा मिले। उनके जैसे लोगों की वजह से रेप पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पाता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इंदिरा जयसिंह ने ऐसा कहने की हिम्मत कैसे की। मैं उनसे सुप्रीम कोर्ट में कई बार मिली हूं। उन्होंने एक बार भी मुझसे मेरा हालचाल नहीं पूछा और आज वो दोषियों के पक्ष में बोल रही हैं। इस तरह के लोग रेपिस्ट को सपोर्ट करके अपना गुजारा करते हैं। यही वजह है कि रेप के मामले नहीं रुक रहे हैं।’