ई रेल टिकट का गैरकानूनी कारोबार करने वालों के खिलाफ चल रही रेलवे पुलिस बल यानि आरपीएफ की कार्ररवाई और तेज कर दी गई है। इंडिया विस्तार.काम की खबर “तो इसलिए नहीं मिलती कंफर्म ई रेल टिकट” (10-11-2017) की खबर का व्यापक असर हुआ। ट्वीटर पर जहां इस खबर को 2000 से ज्यादा इंप्रेशन मिले वहीं आरपीएफ ने अपनी कार्रवाई और भी तेज कर दी। लगभग सभी मंडल के आरपीएफ अधिकारियों ने इस सिलसिले में अपने मंडल को जरूरी निर्देश दिए औऱ फोन नंबर देते हुए सूचना देने की अपील की।
वहीं कप्तानगंज और गोंडा में दलाल पक़डे गए। कप्तानगंज में आरपीएफ इंस्पेक्टर सचिन ठाकुर की देखरेख में शाह टूर एंड ट्रैवल्स पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान इऱफान नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में टिकट के खरीददार महाराजगंज के दीलीप साहनी नामक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से ईटिकट के अलावा लैपटाप और अन्य सामान बरामद किए गए।इस मामले में कप्तानगंज आरपीएफ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसी तरह गोंडा आरपीएफ ने जयंत कुमार की देखरेख में गोंडा में कार्रवाई की गई। महिला इंटर कालेज के पास मौजूद रिमझिम कंप्यूटर एंड डिजीटल स्टूडियो पर छापा मारकर सतीश चौधरी नामक शख्स को गिरफ्तार किया और 10 ईटिकट के अलावा 98560 रूपये बरामद किए। टिकट बनाने के अन्य सामान भी जब्त किए गए।
मुंबई मंडल ने टवीटर पर जिए गए जवाब में बताया है कि अब तक 252 टिकट दलालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। आरपीएफ की कार्रवाई में तेजी से उम्मीद कर सकते हैं कि