बाउंसर क्यों बना हथियारों का तस्कर जानकर चौंक जाएंगे आप

0
169

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बी फर्मा तक शिक्षित बाउंसर से हथियार तस्कर बने एक शख्स र उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 24 हथियार बरामद किए गए हैं। हथियार की सप्लाई चोरी की कार से की जा रही थी। बाउसर लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी में हथियार की तस्करी करने लगा था।

 

स्पेशल सेल डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कृषण कुमार की टीम ने  भुवनेश कुमार उर्फ चमना, राकेश कुमार औऱ चंद्रवीर सिंह को रोहिणी से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की वैगन आर, 24 पिस्टल बरामद किए गए। पूछताछ में पता लगा कि भुवनेश कुमार बी फर्मा तक शिक्षित है। लॉकडाउन से पहले वह बाउंसर का काम करता था। कोरोना की वजह से उसकी नौकरी छुट गई। फिर वह राकेश के संपर्क में आया औऱ हथियारों की तस्करी शुरू कर दी। शुरूआत में वह स्थानीय बदमाशों को हथियार दिया करता था मगर जल्द ही बड़े बदमाशों को भी हथियार देने लगा। उसके संपर्क में दिल्ली, हरियाणा औऱ मेरठ के कुख्यात बदमाश थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now