[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार। यूपी बोर्ड(UP board) 10th और 12th result 2020 घोषित हो चुका है।
10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ 10वी में टॉप किया है। जबकि में बड़ौत-बागपत केअनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ 12वीं में टॉप किया है। रिया जैन और अनुराग मलिक दोनों एक ही स्कूल से है। इस साल 10वींऔर 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। 83.31 फीसदी 10वीं परीक्षा में और 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स 12वीं में पास हुए हैं।
इन ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते है
http://upresults.nic.in/
बहुत से छात्रों के एक ही समय पर वेबसाइट खोलने के कारण साइट क्रैश हो गई है , ऐसे में घबराएं नहीं। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड UP board 2020 रिजल्ट SMS से भी देख सकते हैं। जानें एसएमएस द्वारा रिजल्ट पाने का तरीका।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए चेक कर सकते हैं।
10वीं के स्टूडेंट्स को UP10ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स को UP12ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।
इस वर्ष 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था । इनमें से 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे । जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था । इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट देरी से जारी किया गया है