देश में अब_चीनी_बंद (ab_chini_bnd) का नारा।

0
239
ab_chini_band अब_चीनी_बंद

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली,इंडिया विस्तार। अब_चीनी_बंद (ab_chini_bnd) के नारे के साथ देश भर में चाइनीज़ सामान का बहिष्कार किया जा रहा है । 16 जून को गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने बाद से ही भारतीयों मे चीन के विरोध मे गुस्सा देखा जा रहा है। भारतीय जगह जगह चीन के विरोध मे नारे लगाकर चीन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो या व्यापारी ।

सोशल मीडिया में भी अब_चीनी_बंद (ab_chini_bnd) की पोस्ट शेयर की जा रही है। कहा जा रहा है की देश चीन से दो युद्ध लड़ रहा है एक कोरोना से ,दूसरा बॉर्डर पर सैनिको द्वारा। इससे पहले सरकार ने भी ने आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए कई फैसले लिए । बीएसएनएल व ऍमटीएनएल ने 4जी नेटवर्क में इस्तमाल के लिए चाइनीज़ उपकरणों पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने भी चीन के साथ 3 बड़े प्रोजेक्ट होल्ड मे डाल दिए है साथ ही रेलवे ने भी चीन के साथ प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here