कीमती जेवरात लेकर भागे नौकर के जीजा से इस तरह बरामद हुए एक करोड़ रु के जेवरात

दिल्ली से करोड़ो रु कीमत वाले सोने की जेवरात चोरी कर एक शख्स झारखंड के नक्सल इलाके में जा छिपा। सोने की जेवरात चोरी करने वाला यह शख्स चांदनी चौक के कारोबारी का नौकर है। पुलिस ने झारखंड के नक्सल इलाके में स्थित इस नौकर के जीजा के घर पर छापेमारी कर एक करोड़ रुपये की सोने की जेवरात बरामद कर ली है।

0
110
जेवरात के साथ गिरफ्तार नौकर का जीजा

दिल्ली से करोड़ो रु कीमत वाले सोने की जेवरात चोरी कर एक शख्स झारखंड के नक्सल इलाके में जा छिपा। सोने की जेवरात चोरी करने वाला यह शख्स चांदनी चौक के कारोबारी का नौकर है। पुलिस ने झारखंड के नक्सल इलाके में स्थित इस नौकर के जीजा के घर पर छापेमारी कर एक करोड़ रुपये की सोने की जेवरात बरामद कर ली है। जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस हिरासत में एक करोड़ की जेवरात के साथ छोटू रजक

उत्तरी दिल्ली डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक 11 नवंबर को कोतवाली थाने में नौकर द्वारा कीमती जेवरात चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर एएसआई शिशु भान को भेजा गया। चांदनी चौक के कूचा महाजनी में जेवरात का कारोबार करने वाले मनोज जायसवाल ने वारदात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  नेकलेस सेट और इयर टॉप्स जिसका वजन करीब 2.5 किलो था  प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में रखा गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे पद्मावत ज्वैलर्स के अखिल जैन के नाम पर ये डिब्बे उनका नौकर अनिल लेकर गया। अनिल को ये डिब्बे मनोज जायसवाल के कर्मचारी विशाल ने दिए थे। जब एक घंटे तक जेवरात वापस नहीं आए तो विशाल ने अखिल जैन को इंटरकॉम पर संपर्क किया। अखिल जैन ने उसे बताया कि ना तो उन्होंने अनिल को जेवरात लाने के लिए भेजा था और ना ही अनिल ने उनको जेवरात के डिब्बे दिए हैं। अनिल की तलाश की गई मगर वह नहीं मिला। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसीपी विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर वेदप्रकाश, नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआई योगेश कुमार, कांस्टेबल पूरन मल और अमित देशवाल की टीम बनाई गई।  अनिल की तलाश शुरू हुई और तकनीकी जांच में पुलिस को पता चला कि अनिल जेवरात के साथ बिहार चला गया है। पुलिस टीम अनिल के घर औरंगाबाद पहुंची तो पा लगा कि अनिल झारखंड के नक्सल इलाके चतरा में छिपा हुआ है। पुलिस झारखंड पुलिस की मदद से झारखंड के चतरा में परतापुर पहुंची। आधी रात को पुलिस ने अनिल के बहनोई छोटू रजक के घर छापा मार कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दो तीन दिन पहले उसका साला अनिल और उसका साथी दीपक उसके पास आए थे। उन्होंने  उसे जेवरात के डिब्बे देकर अपने पास रखने के लिए कहा था। उसने ये भी बताया कि उसके बाद दोनो घने नक्सल इलाके में चले गए।  पुलिस ने छोटू रजक से 1.890 ग्राम सोने की जेवरात बरामद कर लिया। पुलिस उसके साले अनिल और उसके दोस्त दीपक की तलाश कर रही है।     

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now