👁️ 205 Views
नई दिल्ली। सेवानिवृत आई पी एस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को एक नई जिम्मेदारी मिली है। 1988 बैच के सेवानिवृत आई पी एस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डेप्युटी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। वह पिछले साल ही सीआरपीएफ के डीजी पद से सेवानिवृत हुए थे ।अनीश दयाल सिंह आईटीबीपी और सीआरपीएफ के डीजी बनने से पहले कई सालों तक केंद्रीय खुफिया एजेंसी में भी अलग – अलग पदों पर काम कर चुके हैं। कई बड़े महत्वपूर्ण ऑपरेशन में थी उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही है। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं अनीश दयाल सिंह।
