[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार । सुप्रीम कोर्ट ने CBSE योजना को मंजूरी दे दी । कोर्ट ने कहा परीक्षाओं को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले बन्द। कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि ये अदालत सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट को लेकर ही सुनवाई कर रही है ।
सीबीएसई का दाखिल किया गया सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
- अब 1 जुलाई से निर्धारित शेष विषयों के लिए कक्षा X और XII की परीक्षा रद्द की गईं
- अब कक्षा 10 और 12 के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से
रिजल्ट आएगा - जिन लोगों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत के अंक दिए जाएंगे
- जिन लोगों ने 3 पेपर खत्म किए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत अंक मिलेंगे
- जिन लोगों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनके परिणाम बोर्ड के प्रदर्शन और “आंतरिक / प्रैक्टिकल मूल्यांकन” पर होंगे।
- 1 जुलाई से निर्धारित शेष विषयों के लिए कक्षा X और XII की परीक्षा रद्द की गईं
आइसीएसई ने भी सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो भी दसवीं के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प दे सकते हैं। इस बोर्ड का औसत अंक देने का फार्मूला सीबीएसई से थोड़ा अलग है। आईसीएसई आने वाले हफ़्ते में अपना औसत अंक का फॉर्मूला वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगी।
दोनों बोर्ड यानी सीबीएसई और आईसीएसई जुलाई मध्य तक परीक्षा परिणाम जारी करने पर सहमत।