वो दोनो आपस में एक दूसरे को जानते तक नहीं थे। लेकिन दिल्ली के एक कालेज छात्र संघ के चुनाव में उम्मीदवारी के समर्थन को लेकर दोनो में झगड़ा हुआ। इस झगड़े ने दोनो के बीच गैंगवार शुरू करा दी। इस गैंगवार में अब तक ना जाने कितने हमले हुए जानें गईं। मजे की बात तो ये है कि दोनो तिहाड़ जेल में बंद हैं मगर उनके बीच गैंगवार जारी है। इस पूरे गैंगवार की कहानी जानिए इस वीडियो से –