नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक बदमाश फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मी का सर्विस रिवाल्वर छीन कर फायर करने लगा। घटना रोहिणी सेक्टर 37 में हैलीपैड के पास हुयी । जानकारी के अनुसार अमन विहार थाना पुलिस के एएसआई बेगराज और हवलदार जसविंदर एक आरोपी सुमित को पूछताछ के बाद एक अन्य बदमाश की निशानदेही पर ले जा रही थी। जैसे ही ये सेक्टर 37 हैलीपैड के पास पहुंचे बदमश सुमित ने पुलिस की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हवलदार जसविंदर के पैर में गोली लगी। इसके जबाब में पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की और सुमित के पैर में गोली मार दी और उसे दबोच लिया। इस घटना में घायल हवलदार जसविंदर और आरोपी सुमित को इलाके के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करया गया है। इस पूरे मामले को रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल के मुंह से सुनिए इस वीडियो में-
फिल्मी अंदाज में पुलिसवाले का रिवाल्वर छीना और फायरिंग कर दी जानिए फिर क्या हुआ कैसे पकड़ा गया, वीडियो देखें
👁️ 195 Views