sapne me shivling dekhna-सपने में अगर शिवलिंग दिखाई दे तो समझ जाइए कि कई महत्वपूर्ण संकेत मिल रहा है। सपने में शिवलिंग का दर्शन स्पष्ट तौर पर शुभ संकेत का सूचक माना जाता है। जब सपने में आप शिवलिंग का दर्शन करते हैं तो मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ आप पर दयालु हैं। यह आपके जीवन में आने वाले शुभ समय का संकेत देता है।
Sapne me shivling dekhna सपने में शिवलिंग की पूजा या जलाभिषेक
सपने में शिवलिंग दर्शन के साथ साथ अगर आपने शिवलिंग की पूजा या जलाभिषेक करते हुए खुद को पाते हैं तो माना जाता है कि इसका मतलब आपके जीवन के किसी अति महत्वपूर्ण कार्य के शुभ परिणाम आने वाला है। अगर आप भगवान शिव के परम भक्त हैं और सपने में खुद को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है। यह आपके जीवन में तरक्की का संकेत है। कहते हैं कि सपने में शिवलिंग दर्शन अति शुभ है। ऐसा मानते हैं कि यदि सपने में आपको शिवलिंग दिखाई दे तो निजी जीवन में आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य बनने वाला है। ऐसा कहते हैं कि आपको उस कार्य में सफलता मिलना तय और भोले बाबा का हाथ आपके ऊपर है। ऐसा सपना जीवन में चल रही परेशानियों के दूर होने का संकेत देता है। सपने में शिवलिंग की पूजा करने का मतलब आपके जीवन से सभी अशुभ तत्वों का नाश होने वाला है। ऐसा सपना किसी अधूरी इच्छा या मनोकामना पूरी होने का संकेत भी देता है।
सपने में सफेद शिवलिंग दर्शन
सपने में कई बार सफेद शिवलिंग भी दिख जाता है। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा सपना रोग से मुक्ति दिलाने का संकेत है। सपने में सफेद शिवलिंग दर्शन होते हैं तो मान लीजिए कि आपके या आपके परिवार में किसी सदस्य को पुराने रोग से मुक्ति मिलने वाली है। सपने में आप सपरिवार शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखें तो यह आपके समर्पण, त्याग और परिश्रम का सूचक है। माना जाता है कि इस तरह का सपना कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं को दूर करने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप
- taxi driver की यह सत्य कथा पढ़ लीजिए और रहिएगा सावधान
अस्वीकरण(Disclaimer)-उपरोक्त आलेख विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। indiavistar.com इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता