salman khan news: सलमान खान के घर खास इंतजाम हो रहे हैं। जिस खिड़की से वह अपने फैंस का अभिवादन लिया करते हैं उसमें रद्दोबदल हो रहा है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर की बालकोनी में भी खास उपकरण लगाए जा रहे हैं। यही नहीं उनके घर के आसपास भी कई ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं जो इसके पहले नहीं किए गए थे। लबोलुआब ये है कि सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
salman khan news: सलमान खान खान के फैंस के लिए ये है बड़ी खबर
सलमान के बांद्रा स्थित घर के खिड़कियों को बुलेट प्रूफ बनाया गया है। इसके साथ ही हाइ टेक सिक्योरिटी के उपकरण लगा दिए गए हैं। घर पर हाई रिज्योलुशन के सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा उनके घर के ठीक सामने पुलिस ने अब चौकी भी बना दी है। सलमान के घर पर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों की यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी की ह्त्या की एक वजह सलमान से करीबी होना भी बताया गया है।
चार्जशीट में हैं खास बातें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 85 दिन की जांच के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में 4590 पन्नों का चार्जशीट पेश किया है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख की सुपारी दी गई थी। चार्जशीट में अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों को नामजद किया गया है। नामजद फरार आरोपियों की लिस्ट में शुभम सोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल विश्नोई के नाम हैं।
आरोप पत्र में कुल 180 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या भी की गई थी। इन तमाम स्थिति को देखते हुए सलमान खान के उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है जहां से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते है। गैलक्सी अपार्टमेंट के किनारे High security ट्रेस भी लगाए गए है । अपने आरोपों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है।
यह भी पढ़ें
- Delhi Crime: क्राइम वर्ल्ड का लाला ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- CISf में निकलेंगी नौकरियां, गृह मंत्रालय ने दी दो बटालियन की मंजूरी
- Netflix की वेब सीरीज Black warrant जिस जेलर पर बनी उसका वीडियो इंटरव्यू, क्यों देखें वेब सीरीज
- यूपीआई पर बिना इंटरनेट कैसे करते हैं पेमेंट जानिए पूरा बात
- wildlife crime: दिल्ली में तीन करोड़ के सफेद गैंडे का सींग बरामद, 90 साल से रखे हुए थे घर में, घाटे से उबरने के लिए बेच रहा था