delhi gangster news: दिल्ली एनसीआर में बड़े गैंगवार की तैयारी हो रही थी। इसके लिए विदेश से गैंग चला रहे बदमाश के निर्देश पर एक सेफ हाउस बना लिया गया था। इस सेफ हाउस में बदमाश और हथियार दोनों इकट्ठा हो चुके थे। तैयारी विरोधी गैंग के बदमाश की नृशंस हत्या करने की थी। गैंगवार की इस तैयारी की सूचना दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिल गई। क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद कर लिया।
delhi gangster news इस गैंगस्टर के निर्देश पर हो रही थी तैयारी
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन और संजय भाटिया की समग्र निगरानी और एसीपी उमेश बर्थवाल की करीबी निगरानी में इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में एसआई अमित कुमार, हेमंत कुमार, मुकेश सिंह, कौशिक घोष और प्रमोद कुमार एएसआई नरेंद्र, ओमबीर, संजय, अमित कुमार हेडकांस्टेबल रामदास, सिद्धार्थ, अंकित, धर्मेंद्र, पंकज और कांस्टेबल गौरव की समर्पित पुलिस टीम कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लोगों पर करीब से निगरानी रख रही थी।
इसी दौरान सूचना मिली की गैंग के कुछ लोग दिल्ली में विरोधी गैंग के सदस्य की हत्या की साजिश रच रहे हैं। यह भी पता लगा कि इन बदमाशों ने बुराड़ी में इस काम लिए सेफ हाउस बना लिया है। जहां भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर संदिग्ध हालत में टाटा टिएगो कार में बैठे सूरज, जितेश उर्फ जीतू और अनिल राठी को दबोचा। कड़ी पूछताछ में उन्होंने पूरा साजिश का खुलासा करते हुए अन्य बदमाशों का ठिकान बता दिया।
पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर बुराड़ी में किराए के सेफ हाउस बने फ्लैट में छापेमारी की गई जहां से प्रमोद उर्फ मोदी, सुनील उर्फ सोनू, सचिन उर्फ नितिन उर्फ मोटा और देशांत शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। इनसे 6 पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 20 कारतूस के अलावा 2 लाख रुपये भी बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि ये लोग कपिल उर्फ नंदू के कहने पर राइवल गैंग के एक बदमाश की हत्या करने वाले थे। इसके लिए इन्हें सिग्नल एप्प पर निर्देश मिल रहे थे।
यह भी पढ़ें
- cybercrime: साइबर बदमाशों के इन पैंतरो को जानिए, फिर कभी नहीं फंसेंगे जाल में
- cyber tips: साइबर ठगों से बचने का सबसे बड़ा तरीका
- सीबीआई ने साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, नोएडा से ये वाला साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
- sim swaping से बचना है तो तुरंत उठाएं ये दो कदम
- cybercrime पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ये कदम हैं जरुरी