ronaldo net worth-पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 35 ट्राफियां जीती हैं। वह पेशेवर फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इंस्टाग्राम पर 600 मीलियन फॉलोअर्स वाले संभवतः वह अकेले खिलाड़ी हैं। जाहिर सी बात है कि ऐसी कई सारी खूबियों ने उन्हें खूब संपत्ति अर्जित करने का भी मौका दिया है। यहां हम जानते हैं कि रोनाल्डो की कुल संपत्ति कितनी है।
ronaldo net worth
रोनाल्डो की कुल संपत्ति 500 मिलियन पांड है। फोर्ब्स के अनुसार उन्होंने 2023 की शुरुआत में 107 मिलियन पांड की भारी कमाई की थी। इस कमाई ने उन्हें विश्व का सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एथलीट बना दिया है। यह संख्या तब और बढ़ गई होगी जब उन्होंने अल नासर के साथ जुड़कर अपने वेतन को दुगुना कर दिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने परिवार के साथ समय गुजारना बेहद पसंद है। वह जब भी खेल के मैदान से बाहर रहते हैं तब अपना अधिकतर वक्त परिवार के साथ गुजारते हैं। उन्होंने जून 2018 से जून 2019 के एक साल की अवधि में सिर्फ विज्ञापनों से 110 मिलियन डॉलर कमाए थे। उनके नेटवर्थ में हमेशा उछाल देखा जाता है।
साल 2014 में उनकी नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर थी। 2022 मे यह बढ़कर 500 मिलियन डॉलर पहुंच गई। रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का भी कलेक्शन है। इनमें से एक लेम्बोगिर्नी एवेंटाडोर और रोल्स रॉयल है। उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 207 करोड़ रुपये है। यह सारी माडर्न सुविधाओं से लैस है। इसमें 10 लोग बैठ सकते हैं।
- ai से दोस्ती ऐसे आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए है जरुरी
- mobile number verification: जानिए सरकार के mnv प्लेटफार्म के लाभ
- disposable domain का खेल समझिए रहिए सावधान
- hsrp number plate का खेल समझिए और रहिए सावधान
- मोबाइल संचार माध्यमों का दुरुपयोग रोक ऐसे कर सकते हैं साइबर क्राइम पर प्रहार