rojgar sangam yojana: इस योजना का लाभ जल्दी से लें आज ही भरें फार्म जानिए सारी जानकारी

rojgar sangam yojana up: शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने रोजगार संगम योजना का आरंभ किया है। रोजगार संगय योजना के तहत युवाओं को हर माह 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

0
14
rojgar sangam yojana
rojgar sangam yojana

rojgar sangam yojana up: शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने रोजगार संगम योजना का आरंभ किया है। रोजगार संगय योजना के तहत युवाओं को हर माह 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का शुरूआत पिछले साल 2023 में हुई थी। इसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा।

rojgar sangam yojana form

https://sewayojan.up.nic.in/ को क्लिक कर रोजगार संगम योजना के बारे में विस्तार से आप जान सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर 1800-233-0066 पर फोन कर भी इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है। रोजगार संगम योजना 2024 की शुरूआत भी हो चुकी है।

पात्रता

रोजगार संगम योजना यूपी के लिए आवेदक का यूपी का निवासी होना जरूरी है। शिक्षित युवा ही इस योजना के पात्र हैं। आवेदक को इंटर क्लास पास होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक किसी अन्य सरकारी या प्राइवेट नौकरी से ना जुड़ा हो। परिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।

rojgar sangam yojana document

रोजगार संगम योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित कागजात होने चाहिएः

  1. 1. अपडेट आधार कार्ड
  2. 2. निवास प्रमाण पत्र
  3. 3. बर्थ सर्टिफिकेट
  4. 4. आय प्रमाण पत्र
  5. 5. पैन कार्ड
  6. 6. बैंक खाता विवरण
  7. 7. पर्सनल मोबाइल नंबर
  8. 8. स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो
  9. 9. रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र
  10. 10. शैक्षणिक योग्यता संबंधित कागजात
  11. 11. सक्रिय ईमेल आईडी

rojgar sangam yojana online के लिए अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले https://sewayojan.up.nic.in/ वेबसाइट को खोलें। होम पेज पर न्यू आकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद जॉब सीकर (are you a job seeker) को क्लिक करें। अगले स्टेप मे आपके सामने ञनलाइन फार्म का ऑप्शन खुल जाएगा। यहां पर सारी जानकारी सही सही भर लें। सबसे आखिर में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लें। कैप्चा कोर् डालकर आधार को वैरीफई कर लें। अगला स्टेप सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ेंः
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now