Republic Day: देश ने भले ही 76वां गणतंत्र दिवस मनाया मगर छतीसगढ़ के तीन दर्जन गांवो ने पहली बार गणतंत्र दिवस का आनंद लिया। विगत दिनों में नक्सली गढ़ रहे बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया l पहली बार ग्रामीणों द्वारा तिरंगा फहराया गया।
India Republic Day: यह है पूरा मामला
बस्तर संभाग के अंतर्गत संवेदन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 26 जनवरी 2024 के बाद अब तक कुल 26 नवीन सुरक्षा केंद्र स्थापित किये गए। इसमें जिला-बीजापुर अंतर्गत गुंडम, फुटकेल, छुटवाही, कोंडापल्ली, ज़िडपल्ली, वाटेवागु, कर्रेगट्टा, पीड़िया, जिला नारायणपुर अंतर्गत-कस्तुरमेटा, मसपुर, ईरकभट्टी, मोहंदी, होरादी, गारपा, कच्चापाल, कोड़लियार,जिला-सुकमा अंतर्गत टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, लखापाल, पूलनपाड़, तुमालपाड़, रायगुडेम, गोलाकुंडा, गोमगुड़ा, मेंट्टागुड़ा एवम जिला कांकेर अंतर्गत पानीडोबीर स्थापित किए गए।
यह सभी सुरक्षा कैंप भी एक समग्रित विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे है। इन सभी 26 ग्रामों में आज़ादी के बाद स्थानीय ग्रामीणोंजनों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रथम बार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे शान से आज बनाते हुए तिरंगा फ़हराया गया। इन सभी नवीन स्थापित कैंपों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा सभी स्थानीय ग्रामीणोंजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्व ओर गौरव गाथा ( Happy Republic Day) बताते हुए उपस्थित आये सभी लोगो को मिष्ठान, बच्चों को चाकलेट, मिठाई आदि वितरण गया।
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु DRG/BastarFighters/STF/CAF/CRPF/CoBRA/SSB/ITBP/BSF एवं स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई ।
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात Central Armed Police Forces द्वारा लोकतंत्र की रक्षा व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्ण कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा।
उल्लेखनीय है कि 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री एवम गृहमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन श्री विजय शर्मा द्वारा बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया जाकर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी गई ।
जगदलपुर लालबाग परेड ग्राउंड में माननीय उप मुख्यमंत्री एवम गृहमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथि में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., कलेक्टर बस्तर एस. हरीश, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा सहित क्षेत्र की जनता, गणमान्य वरिष्ठ नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, मीडिया, अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल