PPT Full Form-अपनी आइडिया को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने का टूल पीपीटी(PPT) है। इसेक द्वारा विजुअली बेहतरीन तरीके से अपना आइडिया किसी को समझाया जा सकता है। इके माध्यम से समझाई गई बातें बेहद आसानी से समझ भी आ जाती है। इस लेख में इसी टूल के फुल फार्म और उपयोग के बारे में बताते हैं। पहले तो जान लीजिए कि यह माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन (Microsoft corporation) द्वारा विकसित कंप्यूटर सॉफट्वेयर (computer Software) है जिसका इस्तेमाल प्रजेंटेशन (Presentation) क्रिएट (Create) करने और प्रस्तुत करने में होता है।
PPT Full Form in Hindi
PPT का फुल फार्म पॉवर प्वायंट प्रजेंटेशन (Power Point Presentation) होता है। हिंदी में इसे पेश करना या प्रस्तुत करना भी कहा जाता है। दुनिया भर में यह टूल मशहूर है। यह चूल आजकल हरेक क्षेत्र में काम आता है चाहे वह कारोबार हो या नौकरी अपनी बात, प्रोजेक्ट आदि को समझाने के लिए सबसे मजबूत टूल के रूप में पीपीटी का इस्तेमाल किया जाता है। PPT का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन .ppt होता है। इसके द्वारा चार्ट, फोटो, एनीमेशन (Animation) आदि का आकर्षक तरीके से इस्तेमाल कर अपने आइडिया को अच्छी तरह प्रस्तुत कर सकते हैं।
पीपीटी में बहुत सारे थीम पहले से ही होता है जिसका इस्तेमाल कर चार्ट आदि को बेहतर तरीके से दर्शाया जा सकता है। इसके द्वारा स्लाइट में हम कई लेआउट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पहले से तैयार किया गया टेंपलेट भी होता है जिसके माध्यम से मजबूत और आकर्षक तरीके से बात रखी जा सकती है। इसमें स्लाइड को एनिमेट भी किया जा सकता है। इसके अंदर फोटो, ऑडियो और वीडियो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक अच्छा पीपीटी बनाने के लिए सबसे पहले इसके उद्देशय को परिभाषित करें इसके बाद एक आकर्षक थीम का चुनाव करना चाहिए। इसके बाद बारी आती है पीपीटी के रूपरेखा की। इसके बाद उचित विजुअल, सीमित टेक्सट, बुलेट प्वांयट आदि की भूमिका आती है। एक अच्छे पीपीटी बनाने के लिए इसका अभ्यास भी होना जरूरी है।