महाठग के कई राज बताए पुलिस की चार्जशीट ने, एक और अभिनेत्री का नाम

बॉलीवुड की हीरोइनो और मॉडल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर को मिलवाने का काम इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी करती थी। यह खुलासा नई चार्जशीट में हुई है।

0
34
महाठग

बॉलीवुड की हीरोइनो और मॉडल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर को मिलवाने का काम इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी करती थी। यह खुलासा नई चार्जशीट में हुई है। 200 करोड़ रु से ज्यादा की वसूली का आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में 16 जनवरी को दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने 134 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में एक औऱ अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है।

दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में महाठग सुकेश के क्राइम सिंडिकेट का  खुलासा किया गया है। इस चार्जशीट के मुताबिक पिंकी ईरानी ही वो कड़ी थी जिसने सुकेश की मुलाकात नोरा फतेह अली और जैकलीन से कराई थी। जैकलीन से सुकेश को मिलवाने के लिए पिंकी ने पहले जैकलीन के मेकअप मैन शान से मुलाकात की थी। शान की बात व्हाट्सएप्प पर सुकेश से करवाई गई। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन ही नहीं, बल्कि उसके मेकअप आर्टिस्ट को भी कई महंगे और लग्जरी गिफ्ट दिए. जिसमें महंगी घड़ी, ब्रैंडेड डिजाइनर बैग सैंडल्स शामिल थे। सुकेश चंद्रशेखर की राजदार पिंकी ईरानी ने ये बातें खुद पुलिस को बताई हैं। पिंकी ईरानी के मुताबिक यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा ने उसका परिचय महाठग से कराया। पुलिस ने ईरानी को भी चार्जशीट में आरोपी बनाया है। चार्जशीट के अनुसार, तिहाड़ में जब ऐक्‍ट्रसेज सुकेश से मिलने आती थीं, तब चंद्रा बंधु- संजय और अजय अक्सर वहां मौजूद रहा करते थे।तिहाड़ जेल में महाठग सुकेश चंद्रशेखर का स्पेशल वार्ड था दिल्ली के रोहिणी जेल का बैरक नंबर 204 उसका ‘आलीशान ऑफिस’ बन गया था। वहां पर रैक्‍स और फ्रिज में दर्जनों ‘मिठाई के डिब्‍बे’ विजिटर्स की नजर में आ ही जाते थे। दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, इन डिब्‍बों में नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। पुलिस के मुताबिक, सुकेश ने तिहाड़ में उससे मिलने आईं कई ऐक्‍ट्रेसेज को इन्‍हीं डिब्‍बों में से कैश निकालकर दिया। सुकेश चंद्रशेखर की कई अभिनेत्रियों से जान-पहचान हुई। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही समेत बॉलिवुड की कई ऐक्‍ट्रेसेज को महंगे-महंगे तोहफे दिए। उसने इन ऐक्‍ट्रेसेज पर खूब कैश भी लुटाया। दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने ‘मिठाई के डिब्‍बों’ में रखे कैश से पिंकी और ऐक्‍ट्रेसेज को पेमेंट किया। उन ऐक्‍ट्रेसेज और पिंकी ने सुकेश को इन बॉक्‍सेज से नोटों के बंडल निकालते देखने की बात मानी है। पिंकी ईरानी को पुलिस अरेस्‍ट कर चुकी है। उसने अपने बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पिंकी इरानी से था ये वादा

चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी से वादा किया था कि जब वो जैकलिन फर्नांडिस से उसकी दोस्ती करा देगी, तो वह उसे 2 करोड़ रुपये देगा। इसके बाद मेकअप मैन शान के ज़रिए आखिरकार पिंकी जैकलीन तक पहुंच ही गई थी। प्लान के मुताबिक उसने जैकलीन और सुकेश की दोस्ती करा दी थी। मगर कुछ दिन बाद ही अखबारों और टीवी पर जैकलीन ने सुकेश से जुड़ी खबरें देख ली थी. बताया जाता है कि उस दौरान वो सुकेश को इग्नोर करने लगी थी। तब सुकेश ने पिंकी से बोला था कि वह जैकलीन के पास जाए और मामले को निपटाए। उसकी दोस्ती फिर से शुरू करवाए। बदले में वह उसे आठ से दस करोड़ देगा। पूछताछ में पिंकी ईरानी ने एजेंसी से कहा कि वह ये बिल्कुल भी नहीं जानती थी कि सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है क्योंकि वह जब मर्जी उसे कॉल कर लिया करता था। जांच के दौरान पता चला कि पिंकी ईरानी खुद को दक्षिण भारत के बड़े न्यूज चैनलों का सीएफओ भी बताया करती थी। वो अपने आप को अलका कुमार बताती थी। पिंकी ने इसी दौरान कई मॉडल लड़कियों से मुलाकात की थी और उन्हें महंगे गिफ्ट भी दिए थे ।चार्जशीट की मानें तो पिंकी ईरानी के बैंक अकाउंट में करीब 75 लाख रुपये थे. ये पता चला है कि सुकेश ने पिंकी को एक अंगूठी गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 30 लाख है। ईरानी ने अपने बयान में कहा, ‘मेरा काम सुकेश को ऐक्‍टर्स/मॉडल्‍स से इंट्रोड्यूस कराना था। मैं अगस्‍त 2021 तक सुकेश के रेगुलर टच में थी। मैंने अपनी पहचान छिपाकर, कई मॉडल्‍स/ऐक्‍टर्स को अप्रोच किया।’ ईरानी ने दावा किया कि सुकेश से उसकी मुलाकात यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा ने कराई थी। चार्जशीट में दो भाइयों- संजय और अजय चंद्रा का बार-बार जिक्र है। आरोप है कि जब ऐक्‍ट्रेसेज जेल में ‘मुलाकात’ के लिए आती थीं, अक्‍सर ये दोनों भाई उस वक्‍त स्‍पेशल वार्ड में मौजूद होते थे। दोनों भाई रियल एस्‍टेट डिवेलपर्स हैं। उन्‍हें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश में मुंबई की जेल में शिफ्ट किया गया है। दोनों कथित रूप से जेल में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।ईरानी ने अपने बयान में कहा है कि, ‘संजय चंद्रा के साथ मेरा लंबा जुड़ाव रहा है। उन्‍हीं के जरिए सुकेश उर्फ शेखर ने चार-पांच साल पहले मुझे अप्रोच किया। सुकेश ने मुझसे पूछा कि क्‍या मैं News Express जैसी उसकी किसी कंपनी में काम करना चाहूंगी। उस वक्‍त, सुकेश ने मुझे बताया कि वह क्रिमिनल मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुकेश ने मुझे कई इंटरनैशनल नंबर्स से फोन किया। उस वक्‍त उनमें से एक नंबर +1 (305) 504-**66 था।’

पहले दोस्ती

चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने पहले पिंकी से दोस्ती की और फिर पिंकी के जरिए बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज तक उसने अपनी पहुंच बनाई। उसने पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन सहित कई बॉलीवुड की हीरोइनों से जान पहचान की और उन्हें महंगे गिफ्ट दिए। इसके बदले में सुकेश इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी को भी मोटी रकम चुका रहा था।

इस हाई प्रोफाइल मामले में नोरा फतेही पहले से ही दिल्ली पुलिस की गवाह हैं । जैकलीन की भूमिका पर कई सारे सवाल उठ रहे थे। मगर 16 जनवरी को दाखिल तीसरी चार्जशीट में कई सवालो के जवाब मिल गए हैं। पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट में ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के हवाले से बताया है कि कैसे सुकेश ने जैकलीन को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए महंगे तोहफों का चारा फेंका था। उसे बीएमडब्ल्यू समेत दूसरे महंगे गिफ्ट्स देने की पेशकश की और तो और जैकलीन के घरवालों को भी झांसे में लेने की कोशिश की । आर्थिक अपराध शाखा ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा एक्ट्रेस निक्की तंबोली के बयान भी दर्ज किए हैं । निक्की के मुताबिक, उससे पिंकी ईरानी ने सबसे पहले संपर्क किया था। निक्की के मुताबिक, वह पिंकी ईरानी के साथ मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली आई थी। इसके बाद बीएमडब्ल्यू कार से तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने पहुंची थी। निक्की तंबोला के मुताबिक, जब वह जेल में गई, तो उसकी किसी तरह की कोई सुरक्षा जांच नहीं की गई । तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस वाले एस्कॉर्ट करके ले जाते थे । निक्की ने बताया कि वह दो बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली है. जेल में जब वह सुकेश से मिली, तो पिंकी के अलावा एक लड़की और एक शख्स वहां पहले से मौजूद था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now