पंकज कपूर वह अभिनेता हैं जिनके दमदार अभिनय के सब कायल होते हैं। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के पिता पंकज सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। 70 साल के हो चुके पंकज का जन्म 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। कई टीवी सिरियल और फिल्मों में उनके दमदार अभिनय की झलक देखने को मिली है। आइए आपको बताएं कि वह निजी जिंदगी को लेकर क्यों चर्चा में रहते हैं।
पंकज कपूर ने ऐसे की थीं दो शादियां
पंकज ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी अभिनेत्री नीलिमा अजीम से हुई थी। शादी के समय नीलिमा की उम्र 16 साल की थी। दोनों पहली मुलाकात के बाद ही अच्छे दोस्त बन गए थे। नीलिमा अच्छी कथक डांसर होती थीं और पंकज थियेटर किया करते थे। वह उस समय कैरियर की तलाश कर रही थीं, जब दोनो में मुलाकात हुई थी। 21 साल की उम्र में पंकज ने साल 1975 में 16 साल की नीलिमा से शादी कर ली।
शादी के बाद पंकज और नीलिमा एक बेटे शाहिद कपूर के माता पिता बने थे। दोनों शादी के 9 साल बाद साल 1984 में तलाक लेकर अलग हो गए थे। इसके बाद पंकज की शादी तलाकशुदा सुप्रिया पाठक से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात 1986 के दौरान ‘नया मौसम’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनो में नजदीकियां बढ़ती चली गईं। रिश्ते में अच्छा खासा समय बिताने के बाद दोनो ने शादी कर ली।
सुप्रिया के साथ पंकज के रिश्ते को सुप्रिया की मां नापसंद करती थीं। मगर सुप्रिया ने 1989 में पंकज से शादी कर ली। वो एक बेटी सना कपूर और बेटे रूहान कपूर के माता पिता बने। शादी के बाद सुप्रिया की मां ने भी पंकज को अपना लिया था। सुप्रिया से रिश्ते को लेकर पंकज के परिवार वाले शुरू से खुश थे।
पढ़ने योग्य
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] कहानी बुनी गई है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि गांव फुलेरा असल में है कहां। […]