तिहाड़ जेल में बंद कैदी ने दूसरे कैदी का हत्या कर दी। कुछ दिन बाद उसे चार सप्ताह की पैरोल मिली। लेकिन तय समय पर वह वापत तिहाड़ जेल नहीं पहुंचा। 16 साल तक वह कानून को धोखा देता रहा। मगर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की खास टीम ने आखिरकार उसका पता लगा लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहम्मद मलिक नाम के इस 57 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
तिहाड़ जेल में ऐसे की थी हत्या
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के मुताबिक गिरफ्तार शख्स मोहम्मद मलिक 1982 में काम की तलाश में दिल्ली आया। शुरूआत में उसने आदर्श नगर में एक फैक्टरी मे काम किया। मगर गलत संगत में पड़ अपराध करने लगा। साल 1996 में उसे डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया। तिहाड़ जेल में उसने अपने साथी महावीर @गढ़वाली, मनोज त्यागी और मुन्ना के साथ मिलकर एक दूसरे हत्या के दोषी कैदी कैलाश नाथ और धर्मवीर पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें धर्मवीर की मौत हो गई।
इस संबंध में थाना-हरि नगर, दिल्ली में मामला दर्ज हुआ। मुकदमे के दौरान महावीर @गढ़वाली जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया, जबकि मोहम्मद मलिक, मनोज त्यागी और मुन्ना को 9 मई 2005 को दोषी करार दिया गया। 2009 में उसे एक महीने की पैरोल दी गई थी, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक एसीपी राजपाल डबास की निगरानी में इंस्पेक्टर अक्षय गहलौत के नेतृ्त्व में एएसआई रवि प्रकाश, हेडकांस्टेबल सुशील, संदीप और विनोद की टीम बनाई गई। टीम ने दिल्ली और बिहार के विभिन्न हिस्सो में व्यापक अभियान चलाकर पता लगाया कि मूल रूप से नवादा का निवासी मलिक ने बिहार शरीफ में नाम बदलकर इलेक्ट्रिकल दुकान खोल ली है।
पौरोल मिलने के बाद उसने शादी की और दो बच्चे हुए। फिर वह बिहार शरीफ में जाकर नाम बदलकर एक इलेक्ट्रिकल दुकान खोली और इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करने लगा। वह 16 वर्षों तक कानून से बचता रहा और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। उसे पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे जेल प्रशासन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ेंः
- तुर्की के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच का बड़ा प्रदर्शन
- तिहाड़ जेल में की थी हत्या, पैरोल मिली तो फरार हो गया, 16 साल बाद क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा
- cybersecurity tools का फायदा आप भी उठा सकते हैं जानिए कैसे
- sim card छोड़ने से पहले याद कर लें ये तीन बातें
- firewall authentication: क्या है फायरवॉल, जानिए इसकी सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग