Messi net worth-दुनिया के मशहूर फुटबॉलरों में से एक लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया में बसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट हैं। अर्जेटीना के कप्तान और फीफा वर्ल्ड कप (Fifa world cup 2022) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की लाइफ स्टाइल बहुत लग्जरी और शानदार है। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडियों में शामिल मेसी सर्वाधिक कमाई के लिए भी जाने जाते हैं।
Messi net worth
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के पास दुनिया के कई देशों में आलीशान घर हैं। उनके पास कई बड़े और सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण बंगले हैं। इन बंगलों में स्वीमिंग पुल, जिम आदि की सुविधा मौजूद है। बताते हैं कि स्पेन के पास इजीबा में मेसी के पास सबसे महंगा और आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। बर्सिलोना में उनके पास 56 करोड़ रुपये की कीमत वाला बंगला है। इसी बंगले में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं।
मेसी के पास कारों का भी गजब कलेक्शन है। उनके पास ऑडी, रेंज रोवर, फरारी, मर्सिडीज, एसयूवी के सबसे मंहगे मॉडल मौजूद हैं। उनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। वह अक्सर परिवार के साथ इसी जेट में घुमने जाते हैं। इसमें 15 से अधिक लोग सफर कर सकते हैं। इस जेट की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास 77 बेडरूम वाले होटल भी हैं।
वैसे तो मेसी की कमाई का मुख्य साधन खेल है। मगर होटल और ब्रांड एंड्रोसमेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। मेसी की कमाई करीब 1062 करोड़ रुपये है। इसमें खेल से वह 612 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में मेसी कुल 3268 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
- cyber attack से बचने के ये उपाय हैं जान लीजिए आप भी
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी