थाने का बीसी कर रहा था शराब की तस्करी, बीसी सहित तीन गिरफ्तार

0
391

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली की लाहौरी गेट पुलिस ने चर्च मिशन पुलिस चौकी के साथ मिलकर अवैध शराब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसेे 1300 क्वार्टर शराब की बोतले और तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाली वैगन-आर कार जब्त कि गई है। पकड़े गए तस्करों की पहचान आतिश सतपाल औऱ सूरज के रूप में हुई है।

चर्च मिशन चौकी इंचार्ज जी एन तिवारी, एएसआई विनय मोहन औऱ हवलदार फूल कुमार एस पी मुखर्जी मार्ग पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे उसी समय संदिग्ध हालत में आ रहे वैगन आर की तलाशी में अवैध शराब के 1150 क्वार्टर बरामद हुए। इस सिलसिले में कार चालक और तस्कर आतिश को गिरफ्तार किया गया। आतिश दिल्ली के भलस्वा डेरी का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है।

इसी तरह के दूसरे मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने 50 क्वार्टर औऱ सब्जी मंडी पुलिस ने 100 क्वार्टर जब्त कर सतपाल औऱ सूरज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − four =