इंडिया विस्तार डेस्क। 23 जुलाई से शुरू हुआ टोक्यो ओलंपिक जारी है। 23 जुलाई से शुरू हुए इस ओलंपिक में पहला पदक समारोह 24 जुलाई को था। 2020 में ओलंपिक कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गया था। जापान को तब अपनी सारी तैयारियां स्थगित करनी पड़ी थीं। 2021 में भी इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा रहे थे मगर जापान सरकार और ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे ही दी। फैसला लिया गया कि जापान को छोड़कर किसी भी दूसरे देश के लोग टोक्यो जाकर ओलंपिक को देख नहीं सकेंगे। जापान इससे पहले 1964, 1972 और 1988 में ओलंपिक का आयोजन कर चुका है। इस बार खेलो के इस महाकुंभ में 33 खेल हो रहे हैं। कुल 339 मेडल के लिए मुकाबला हो रहा है।