Hot water-गर्म पानी पीना सेहत के लिए कई मायनो में लाभदायक बताया जाता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इसके नुकसानों के बारे में। कुछ लोग तो लगातार गर्म पानी पीते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक गर्म पानी के कई नुकसान (Hot water Side effects in Hindi) भी हैं। इससे शरीर में कई परेशानियों खड़ी होने लगती हैं।
- त्योहारी सीजन में साइबर ठगी से बचाव: दिल्ली पुलिस का 15 जिलों में सिटीवाइड साइबर अवेयरनेस अभियान
- नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, पहली फ्लाइट हैदराबाद के लिए रवाना
- “डिजिटल उगाही हर इंटरनेट यूज़र पर एक छाया है” — दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गंभीर चेतावनी
- सावधान! साकेत के पॉश इलाके में बुजुर्ग के घर बड़ी चोरी: दिल्ली पुलिस ने सुलझाई 21 लाख की सनसनीखेज वारदात, अमृतसर से दबोचे गए चोर
- सावधान! चांदनी चौक में QR कोड बदलकर लूटे ₹1.40 लाख: ‘Vettaiyan’ फिल्म देखकर बनाया था प्लान, जयपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
गर्म पानी पीने के नुकसान Side Effects of Hot Water
मुंह से लेकर पेट तक जाने वाली नली को इसोफेगस कहते हैं।अत्यधिक मात्रा इस नली को नुकसान पहुंचा सकती है। इसमें छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं जिससे लंबे समय तक रहने वाली जलन हो सकती है। इससे मल सूख सकता है जिससे आपको कब्ज की समस्या हो सकती है। यह बवासीर की समस्या को भी ट्रिगर कर सकता है। अत्यधिक मात्रा में सेवन डिहाइड्रेशन की समस्या भी उत्पन्न कर सकता है। आपके होठ सूख सकते हैं और पैरो में दर्द हो सकती है।
गर्म पानी सिर्फ एक हद तक ही आपके पाचन के लिए हेल्दी है। ज्यादा मात्रा में इसे लेने से आपका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है। पेट के पीएच और गुड वैक्टिरिया को इससे नुकसान होता है।
डाइट एक्सपर्ट एक दिन में तीन से ज्यादा गिलास पीने से मना करते हैं। कहा यह भी जाता है कि इसे हरेक मील के कम से कम एक घंटे बाद लेना चाहिए।
(अस्वीकरण- येआर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)












