Khajur khane ke fayede-खजूर का नाम सुनते ही मुंह का स्वाद मिठास से भर जाता है। मीठा होने के बाद भी यह सूखा मेवा सेहत के कई लाभों से भरपूर है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के लिए लाभदायक होते हैं। कहते हैं कि सुबह खाली पेट खाने से इससे सेहत को होने वाले लाभों कि लिस्ट और बढ़ जाती है।
Khajur khane ke fayede Hindi
खजूर में पाए जाने वाले फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी-6 और आयरन शरीर को कई बिमारियों से बचाते हैं। एक खजूर से 23 कैलोरी होती है इसलिए ग्लूकोज और फ्रुक्टोज का खजाना खजूर डायबिटीज और इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने में सहायक होता है। इसमें ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सूक्रोज काफी मात्रा में होता है इसलिए इससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। 2-4 खजूर तुरंत उर्जा देने में मदद करता है।
रोजाना सुबह के समय खजूर खाने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी-6, एंटी-बैक्ट्रियल और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुण कमजोर प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाते हैं। इसमें कॉपर, सेलेनियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
खजूर में मौजूद विटामिन-के खून का थक्का जमने से रोकता है जिससे हड्डियों को मेटाबोलाइज्ड करने में मदद मिलती है। जिन महिलाओं को पीरियड्स में बहुत दर्द होता है उन्हें खजूर खाना चाहिए। सूखे खजूर में काफी मात्रा में कार्बोहाइ़्रेट और फाइबर होते हैं। खजूर खाने से हीमोग्लोबिन की मात्रा में भी सुधार होता है। बताया जाता है कि खजूर को भीगोकर खाने से ज्यादा फायदा होता है। रोजाना 3-4 खजूर ही खाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
(अस्वीकरण-ये लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। https://indiavistar.com की सलाह है कि किसी भी चिकित्सीय प्रयोग से पहले उचित डॉक्टर से सलाह जरूर लें)