Ganster-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी के अंकल को गिरफ्तार किया है। सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के साथ मिलकर काम करता है। गिरफ्तार अंकल की पहचान मुस्तफा त्यागी के रूप में हुई है।
दिल्ली स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक मुस्तफा को डीसीपी आलोक कुमार औऱ एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने दिल्ली के नांगलोई स्थित राजधानी पार्क से गिरफ्तार किया। उसने पुलिस टीम पर गोली भी चलाने की कोशिश की मगर पहले से ही सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से .32 बोर की पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए। मुस्तफा गैंगस्टर सलमान का अंकल है और उसके खिलाफ मकोका, अगवा करने, जबरन वसूली और हत्या की कोशिश के पांच मुकदमे दर्ज हैं। सलमान त्यागी सद्दाम गौरी गैंग नीरज बवाना के साथ मिलकर काम करता है। पिछले साल 7 मई को दिल्ली के केशोपुर मंडी के अध्यक्ष अजय की हत्या में मुस्तफा भी शामिल था।
इस मामले में उसे कानूनी रूप से फरार गोषित करने की प्रक्रिया भी चल रही थी। गैंगस्टर की गतिविधियों को देखते हुए इनके खिलाफ हरी नगर पुलिस थाने में मकोका के तहत भी मामला दर्ज था।